पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में छह साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में बच्चा अकेला था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बेटी को पास के स्कूल से लाने के लिए गई थीं और घर का दरवाजा बंद करना भूल गई थीं. उस समय उनका बेटा निखिल बिस्वास (6) पहली मंजिल पर सो रहा था.
लूटपाट के लिए बेटे की हत्या: परिजन
जब मां बेटी को लेकर वापस लौटीं, तो उन्होंने निखिल को बिस्तर पर बेसुध पड़ा पाया. जब वह नहीं जागा, तो परिवार ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नबो बिस्वास ने शुक्रवार को बताया कि घर से 50,000 रुपये कैश और गहने गायब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने खाली घर देखकर लूटपाट की और निखिल को इसलिए मार दिया ताकि वह शोर न मचा सके.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई गिरोह घर में घुसा था या नहीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निखिल के माता-पिता, बहन और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.